भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो ऐसा चाहता दर्द को साथी बनायें हम / ज़ाहिद अबरोल
Kavita Kosh से
वो ऐसा चाहता था दर्द को साथी बनायें हम
बिना आवाज़ के अंदर कहीं से टूट जायें हम
दरख़्त-ए-याद-ए-माज़ी से, पका फल टूटना चाहे
हज़ारों हादिसे होंगे, किसी को क्या बतायें हम
जो देखें तो वो दरिया है, जो सोचें तो वो सहरा है
न उससे दूर रह पायें, न उसके पास जायें हम
न मेरे पास कश्ती है न तेरे पास साहिल है
फिर इस जीने की कोशिश को समुन्दर क्यूं बनायें हम
खुलेगा बादबां पलकों का तो वो नाव सी आंखें
हमें ढूंढेंगी, साहिल से ही क्यूं अब लौट जायें हम
हमें जब भी हो “ज़ाहिद” नींद की बारिश का अंदेशः
उमस दिल की खुली छत पर भी साथ अपने सुलायें हम
शब्दार्थ
<references/>