वो किसी और की कहानी है
पर किसी और को सुनानी है
मौत बैठी है चौधराइन-सी
ज़िन्दगी उस की नौकरानी है
ख़ून दुनिया में सबसे सस्ता है
और फिर उसके बाद पानी है
दिल्लगी,शा इरी,सुख़नफ़हमी
हम निठल्लों की ये जवानी है
ठीक हो जाएँगे?अजी बे-शक़
कुछ दिनों की ही नातवानी है
मैं जिसे फ़लसफ़ा समझता हूँ
आप कहते हैं बद-ज़ुबानी है
जिसमें हम लोग सिर्फ़ इंसां हों
ऐसी दुनिया भी इक कहानी है