भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो चाँदनी का बदन ख़ुशबूओं का साया है / बशीर बद्र
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
वो चांदनी का बदन खुशबूओं का साया है
बहुत अजी़ज हमें है मगर पराया है
उतर भी आओ अभी आसमान के जीनो से
तुम्हे खुदा ने हमारे लिए बनाया है
उसे किसी कि मोहब्बत का ऐतबार नहीं
उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है
महक रही है जमीं चांदनी के फूलों से
खुदा किसी की मोहब्बत पे मुस्कुराया है
कहाँ से आई ये खुशबू घर की खुशबू है
इस अजनबी के अँधेरे में कौन आया है
तमाम उम्र मेरा दम इसी धुएँ में घुटा
वो एक चिराग था मैंने उसे बुझाया है