वो जज़्बो में गहरा सात समंदर से
मैंने उसको देख लिया है अंदर से
आज हमें जो ज़ख़्म लगे हैं पत्थर से
मुमकिन है कल भर जायेंगे ख़ंजर से
कब दौड़ेगा ख़ून रगो में बदले का
कब निकलेगी राख़ हमारे अंदर से
और भी है रंगीन मनाज़िर सड़कों पर
बाहर आके देखो ख़ाब की चादर से
कुछ न कुछ तो बात है तुझमें ए जाना
चाँद ज़मी पे देख रहा है अम्बर से