भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो जलवा तूर पर जो दिखाया न जा सका / 'वासिफ़' देहलवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो जलवा तूर पर जो दिखाया न जा सका
आख़िर यही हुआ कि छुपाया न जा सका

आते ही उन के दश्त ओ जबल मुस्कुरा उठे
ऐसे में अपना हाल सुनाया न जा सका

गर्दूं भी इजि़्तराब-ए-अज़ीज़ाँ से हिल गया
सोए कुछ ऐसे हम कि जगाया न जा सका

दामन के दाग़ अश्क-ए-निदामत ने धो दिए
लेकिन ये दिल का दाग़ मिटाया न जा सका

कितनी घटाएँ आईं बरस कर गुज़र गईं
शोला हमारे दिल का बुझाया न जा सका

बातें हज़ार यूँ तो हरीफ़ों की छुप गईं
‘वासिफ़’ का राज़ था जो छुपाया न जा सका