भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो जाने कितना सर-ए-बज़्म शर्म-सार हुआ / 'फना' निज़ामी कानपुरी
Kavita Kosh से
वो जाने कितना सर-ए-बज़्म शर्म-सार हुआ
सुना के अपनी ग़ज़ल मैं क़ुसूर-वार हुआ
हज़ार बार वो गुज़रा है बे-नियाज़ाना
न जाने क्यूँ मुझे अब के ही ना-गवार हुआ
हज़ारों हाथ मेरी सम्त एक साथ उठे
मगर मैं एक ही पत्थर में संग-सार हुआ
मैं तेरी याद में गुम था की खा गया ठोकर
ये हादसा मेरी राहों में बार बार हुआ