भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो जो दिखता है तयशुदा जैसा / नवीन सी. चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
वो जो दिखता है तयशुदा जैसा
उस में ही ढूँढें कुछ नया जैसा
भीड़ में भी अलग दिखेगा वो
उस का चेहरा है चंद्रमा जैसा
कुछ नया रँग उभर ही आता है
चाहूँ कितना भी तयशुदा जैसा
क्यों नहीं खोलते दरीचों को
हमको लगता है दम-घुटा जैसा
जुट गया होता काश जीते-जी
वक़्तेरुखसत हुजूम था जैसा
लिख मुहब्बत के बोल कागज़ पर
शेर बन जायेगा दुआ जैसा
दम निकलने पे भी न छोड़े साथ
कोई हमदम नहीं ख़ुदा जैसा
हर समय हर जगह वो है मौजूद
उस का किरदार है हवा जैसा
इस के बिन सारे रिश्ते बेमानी
कोई ज़ज़्बा नहीं वफा जैसा