Last modified on 12 अप्रैल 2017, at 12:57

वो जो नज़रें फेरकर जाने लगा है / दरवेश भारती

वो जो नज़रें फेरकर जाने लगा है
और ज़्यादा ज़ेह्न पर छाने लगा है

धूप जिसने की अता, अब हम पे वो ही
साये की मानिन्द लहराने लगा है

आज तक जो बाप से सुनता रहा था
बाप को बेटा वो समझाने लगा है

जिसकी फ़ित्रत थी हमेशा काँटे बोना
लो, वही राहों को महकाने लगा है

खूब वाक़िफ़ हैं हम उसकी हरकतों से
साफ़गोई से जो पेश आने लगा है

है अजब ये, पहले देकर ज़ख़्म गहरे
प्यार से अब उनको सहलाने लगा है

था अभी ख़ामोश दहशत से जो 'दरवेश'
पा के हमदर्दी वो मुस्काने लगा है