भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो दिल जो तेरी याद से बेज़ार नहीं है / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो दिल जो तेरी याद से बेज़ार नहीं है
दुनिया के तमाशों में गिरफ्तार नहीं है

इस दौर में तो बर्फ की मानिंद हैं रिश्ते
गर्मी भी नहीं दिल में कोई प्यार नहीं है

अल्फाज़ से तुमने मेरे दिल के किये टुकड़े
हाँ हाथ में बेशक कोई हथियार नहीं है

औरत की तो सब अग्नि परीक्षा के है तालिब
कोई भी मगर राम सा किरदार नहीं है

घर को भी मेरे चाहिए एक धूप का टुकड़ा
भाती मुझे ऊँची तेरी दीवार नहीं है

जाड़े में ठिठुरते हुए फुटपाथ पे सोयें
कितने है जिनका कोई भी घरबार नहीं है

सस्ती है पसीने से सिया शायरी मेरी
ग़ज़लों का मेरी कोई खरीदार नहीं है