भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो देखता नहीं कि इधर देखता नहीं / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
वो देखता नहीं कि इधर देखता नहीं ।
ईमान की तो ये है मुझे कुछ पता नहीं ।।
मैंने वफ़ा जो की तो निभाए चला गया
कैसे कहूँ कि इश्क़ में मेरी ख़ता नहीं ।
सुनते थे हम वफ़ा का सिला<ref>बदला</ref> है वफ़ा मगर
उसके यहाँ तो ऐसा कोई क़ायदा नहीं ।
वो संगे-दर<ref>चौखट का पत्थर</ref> था उसका नज़र बारहा<ref>बार-बार</ref> गई
गो मुड़ के देखने से कोई फ़ायदा नहीं ।
पलकों से जिसके ख़ार चुने मैंने उम्र भर
वो रहगुज़र थे उसकी मेरा रास्ता नहीं ।
अपनों को दुःख है ग़म का मुदावा न कर सके
ग़ैरों को कोफ़्त है कि तमाशा हुआ नहीं ।
महफ़िल से उठ चला है ख़मोशी के साथ सोज़
क्या झूट बोलना कि अभी दिल भरा नहीं ।।
शब्दार्थ
<references/>