भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो पूछते हैं शौक़ तुझे है विसाल का / रियाज़ ख़ैराबादी
Kavita Kosh से
वो पूछते हैं शौक़ तुझे है विसाल का
मुँह चूम लूँ जवाब तो ये है सवाल का
सौ नाज़ से जो आए क़यामत तो कुछ नहीं
अंदाज़ और है तिरी मस्ताना चाल का
मुमकिन नहीं कि सुन के हो तुम्हें शगुफ़्तगी
पूछो न हाल तुम किसी आशुफ़्ता-हाल का
क़िस्मत मिरी वो आए मिरा दिल ख़रीदने
होता है मोल आज तो मुफ़लिस के माल का
रहना ‘रियाज़’ साए से भी उस के दूर दूर
दुश्मन ये आसमान है अहल-ए-कमाल का