भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो बहुत बेज़ुबान है लेकिन / कुमार अनिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो बहुत बेज़ुबान है लेकिन
उसकी चुप्पी बयान है लेकिन

चैन की नींद सो तो जाता मै
घर में बेटी जवान है लेकिन

शेख जी मुब्तिला हैं सजदे में
उनका मुजरे में ध्यान है लेकिन

मैं भी पत्थर उछाल तो देता
काँच का हर मकान है लेकिन

मैं परिंदा हूँ पर कटा यारो
मेरी ऊँची उड़ान है लेकिन

मेरा किरदार है बुलंद बहुत
हर क़दम पे ढलान है लेकिन