भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो माहताब भी खुशबू से भर गया होगा / अजय सहाब
Kavita Kosh से
वो माहताब भी खुशबू से भर गया होगा
जो चांदनी ने तेरी ज़ुल्फ़ को छुआ होगा
तेरे लबों से जो निकला था इक तबस्सुम सा
मेरे लिए तो वही गीत बन गया होगा
लिखा है आज तेरा नाम मैंने कागज़ पर
ये मेरा लफ्ज़ भी इतरा के चल रहा होगा
मेरी पलक पे है अहसास जैसे मख़मल सा
तुम्हारा खाब इसे छू के चल दिया होगा
मुझे यक़ीन है तेरे ही सुर्ख गालों ने
धनक को शोख सा ये रंग दे दिया होगा
जो देखता है तेरा हुस्न रोज़ छुप छुप कर
उस आईने को भी तो इश्क़ हो गया होगा