भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो मिरे साथ यूँ रहा जैसे / अभिषेक कुमार अम्बर
Kavita Kosh से
यदि इस वीडियो के साथ कोई समस्या है तो
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें
वो मिरे साथ यूँ रहा जैसे
काटता हो कोई सज़ा जैसे।
साथ तेरा मुझे मिला जैसे
पा लिया कोई देवता जैसे।
आज सर्दी का पहला दिन था लगा
आसमां नीचे आ गया जैसे।
फिरते हैं वो वफ़ा-वफ़ा करते
खो गई हो कहीं वफ़ा जैसे।
ऐसे कहता है जी न पाऊंगा
वो मिरे बिन नहीं रहा जैसे।
काश मैं भी भुला सकूँ उसको
उसने मुझको भुला दिया जैसे।
हम तो बनकर रदीफ़ साथ रहे
और वो बदले क़ाफ़िया जैसे।
हमको यूँ डांटते हैं वो 'अम्बर'
उनसे होती नहीं ख़ता जैसे।