वो मेरा हो जाए तो
एक दिन ऐसा आए तो
उसका दिल बहलाने में
मेरा जी भर आए तो
उससे नफ़रत है लेकिन
वो मेरा कहलाए तो
घर का मालिक अपने घर
मेहमाँ होकर आए तो
लमहे भर का कर्ज़ कोई
जीवन भर लौटाए तो
वो मेरा हो जाए तो
एक दिन ऐसा आए तो
उसका दिल बहलाने में
मेरा जी भर आए तो
उससे नफ़रत है लेकिन
वो मेरा कहलाए तो
घर का मालिक अपने घर
मेहमाँ होकर आए तो
लमहे भर का कर्ज़ कोई
जीवन भर लौटाए तो