Last modified on 23 अप्रैल 2011, at 18:43

वो मेरा हो जाए तो / विज्ञान व्रत

वो मेरा हो जाए तो
एक दिन ऐसा आए तो

उसका दिल बहलाने में
मेरा जी भर आए तो

उससे नफ़रत है लेकिन
वो मेरा कहलाए तो

घर का मालिक अपने घर
मेहमाँ होकर आए तो

लमहे भर का कर्ज़ कोई
जीवन भर लौटाए तो