भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो मेरे दिल तलक आता मगर दाख़िल नहीं होता / अनिरुद्ध सिन्हा
Kavita Kosh से
वो मेरे दिल तलक आता मगर दाख़िल नहीं होता
महज़ मिलने मिलाने से ही कुछ हासिल नहीं होता
जो हम फ़िरक़ापरस्ती को मुहब्बत से मिटा देते
कोई बिस्मिल नहीं होता,कोई क़ातिल नहीं होता
ये कैसी बेबसी के दौर में अब जी रहे हैं हम
हमारी फ़िक्र में शामिल हमारा दिल नहीं होता
अगर सीने में जज़्बों की जो लौ मद्धम नहीं होती
किसी को जीत लेना फिर यहाँ मुश्किल नहीं होता
कभी जो ठान लेता है बग़ावत के लिए कुछ भी
वो लेकर हाथ में ख़न्जर कभी गाफ़िल नहीं होता