भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो मेरे साथ आने पे तैयार हो / मोहम्मद अलवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो मेरे साथ आने पे तैयार हो गया
सोते से हड़बड़ा के मैं बेदार हो गया.

उस के हसीन चेहरे पे ख़त ख़ूब था मगर
दाढ़ी मुँडा के और तरह-दार हो गया.

बत्ती बुझा के हीरो हीरोइन लिपट गए
क़िस्सा बहुत ही फिर तो मज़े-दार हो गया.

क़ातिल फ़रार हो गया पुलिस के आने तक
इक राह-रौ बेचारा गिरफ़्तार हो गया.

उन को गुनाह करते हुए मैं ने जा लिया
फिर उन के साथ मैं भी गुनह-गार हो गया.

मर्दानगी का उस की बहुत शोर था मगर
आई शब-ए-विसाल तो बीमार हो गया.