भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो रंज़िश में नहीं अब प्यार में है / विनय मिश्र
Kavita Kosh से
वो रंज़िश में नहीं अब प्यार में है
मेरा दुश्मन नए किरदार में है
खुशी के साथ ग्लोबल आपदाएँ
भई खतरा तो हर व्यापार में है
यहांँ सब बदहवासी में खड़े हैं
ये ठहरी ज़िन्दगी रफ्तार में है
नहीं समझेगा कोई दर्द तेरा
तड़पना टूटना बेकार में है
कोई उम्मीद हो जिसमें, खबर वह
बताओ क्या किसी अख़बार में है
हवा मँझधार में लाई है लेकिन
अभी भी हौसला पतवार में है
घरों में आज सूनापन है केवल
यहांँ रौनक तो बस बाज़ार में है