भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो रोज़ हमसे नया इक क़रार करता है / शोभा कुक्कल
Kavita Kosh से
वो रोज़ हमसे नया इक क़रार करता है
तो कौन ऐसों का फिर ऐतबार करता है
जो सर्द आहों में गुज़रे थे ज़िन्दगी के दिन
वो ज़िन्दगी में उन्हें क्यों शुमार करता है
गुज़रता जाता है वो अपनी चाल चलता हुआ
किसी का वक़्त कहां इंतज़ार करता है
बहाती रहती है जब आंख रो के काजल को
तो काजल आंख पे क्यों ऐतबार करता है
है मौत सामने ये जानता है परवाना
वो जान शमा पे फिर क्यों निसार करता है
जिन्हें था जाना वो बस्ती से जा चुके कब के
तलाश किसकी वो अब बार बार करता है
नहीं है मुझको यकीं उस के आने का कोई
वो नामुराद वादे हज़ार करता है।