Last modified on 29 मई 2012, at 11:56

वो सितम पर भी सितम ढाते रहे / पुरुषोत्तम प्रतीक

वो सितम पर भी सितम ढाते रहे
लोग उनकी आरती गाते रहे

इस ज़मीं को तो समझ पाए नहीं
आसमानों की ख़बर लाते रहे

इस ज़माने की नज़र में आ गए
इस अदा से आप शरमाते रहे

छप्परों में छेद क्यूँ है क्या कहें
जो बिछाते हैं, वही छाते रहे

ज़िन्दगी या मौत दोनों एक हैं
हम न समझे, लोग समझाते रहे