भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शक्ल दरिया की बदल दी / रामश्याम 'हसीन'
Kavita Kosh से
शक्ल दरिया की बदल दी जाएगी
ज़िन्दगी ख़ुशियों के नग़्मे गाएगी
एक पौधा तो लगा हम भी चले
नस्ले-नौ फल-छाँव इससे पाएगी
रोकना चाहो तो ये रुकती नहीं
वक़्त की गाड़ी निकलती जाएगी
बन्द है मुट्ठी तो है ये ज़िन्दगी
रेत-सी वर्ना फिसलती जाएगी
एक को मुश्किल से पाला है 'हसीन'
दूसरी बेटी भी क्या पल पाएगी