भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शख़्स इस वक़्त जो सफ़र पर है / ज्ञानेन्द्र मोहन 'ज्ञान'
Kavita Kosh से
शख़्स इस वक़्त जो सफ़र पर है।
दिल तो दरअस्ल उसका घर पर है।
बाल-बच्चे हैं और बीवी भी,
फ़िक्र सबकी हमारे सर पर है।
उन परिंदों का कुछ ख़याल करो,
जिनका घर बार इस शज़र पर है।
कामियाबी उसे मिले कैसे,
पाँव जिसका ग़लत डगर पर है।
शौकिया तौर वो चला बैठा,
तीर तब से फंसा जिगर पर है।
बाज़ आएगा वो न आदत से,
जब नज़र ही किसी के ज़र पर है।
'ज्ञान' दहशतज़दा हुआ आलम,
ध्यान सबका बुरी खबर पर है।