भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शगुन / भरत ओला

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जेठ जवानी पर है
तपत और लू
उगने लगी सी है
ठूंठ सी

डूंड उपड़ने लगे है
खंख से भर गया है
समूचा आकाश

धोरे की बरक
पसर गई है
राह पर

समुद्र दूर नहीं
पूर्ण होगें
मरूधरा के सोलह श्रृगांर