भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शपथ गीत-1 / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
माटी जब कर्ज़ा माँगेगी ख़ून-पसीना देंगे हम
वन्दे मातरम । वन्दे मातरम ।
आँधी के हैं पाँव हमारे, हाथ मिले तूफ़ानों के
छोटे-छोटे सीने अपने लेकिन हैं चट्टानों के
किसमें ताक़त है जो रोके अपने बढ़ते हुए क़दम ।
वन्दे मातरम । वन्दे मातरम ।।
जिस दिन धरती हमें पुकारे आगे बढ़ते जाएँगे
भारत के बच्चोंं में कितना पानी है दिखलाएँगे
बार-बार तो कभी नहीं आता कुर्बानी का मौसम ।
वन्दे मातरम । वन्दे मातरम ।।
अपनी धरती, अपने नभ को अपने सिन्धु-सिवानों को
अपने पर्वत, अपने झरने, अपने नदी-मुहानों को
हम क्यों छोटा होने देंगे जब तक है साँसों में दम ।
वन्दे मातरम । वन्दे मातरम ।।