भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शफ़क़-सिफ़ात जो पैकर दिखाई देता है / जुबैर रिज़वी
Kavita Kosh से
शफ़क़-सिफ़ात जो पैकर दिखाई देता है
हर इक निगाह का महवर दिखाई देता है
उधर खुली कोई खिड़की न कोई दरवाज़ा
जहाँ से आग का मंज़र दिखाई देता है
चलो के नीली फ़जाओं में बाद-बाँ खोलें
सफ़र-नवाज़ समंदर दिखाई देता है
कटे तो कैसे ये अँधी रिफ़ाक़तों का सफ़र
न कोई चेहरा न मंज़र दिखाई देता है
नज़र न आए तो सौ वहम दिल में आते हैं
वो एक शख़्स जो अक्सर दिखाई देता है
पड़े है बंद सभी ज़ीने उन छतों के ‘जुबैर’
जहाँ जहाँ से तेरा घर दिखाई देता है