भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शफ़क़ शजर मौसमों के ज़ेवर नए नए से / मनचंदा बानी
Kavita Kosh से
शफ़क़ शजर मौसमों के ज़ेवर नए नए से
दुआओं के ओस चुनते मंज़र नए नए से
नमक नशीली गुदाज़ फ़स्लें नई नई सी
उफ़ुक़ परिंदे गुलाब बिस्तर नए नए से
ख़ला ख़ला बाज़ुओं को भरती नई हवाएँ
सफ़र सदफ़ बाद-बाँ समंदर नए नए से
ये दिन ढले किस का मुंतज़िर मैं नया नया सा
ये फैलते ख़्वाब मेरे अंदर नए नए से
ख़ुनुक हवा शाम की कहानी नई नई सी
पुराने ग़म फिर मोहब्बतों भर नए नए से