भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शबरी प्रसंग / राघव शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुर्बल काया झुकी पीठ है, बूढ़ी शबरी राह निहारे
कब आएंगे राम हमारे

पैरों में कांटे चुभ जाते
चुनकर लाती रोज बेर है
जीवन शेष रहा है कितना
यम के घर में कहां देर है
कभी कभी सांसे गिनती है, और कभी गिनती है तारे

आज भोर कुछ नयी नयी है
कौआ पर्णकुटी पर बोला
कुछ आहट है पदचापों की
कुटिया का दरवाजा खोला
पतझर था ऋतुराज आ गया, आज राम हैं द्वार पधारे

कितनी देर लगाई तुमने
पूछ रही थी भीगी आंखें
पत्ती पत्ती झरते झरते
सूख गई तुलसी की शाखें
राघव की आंखें भर आयीं, हैं भगवन भक्तों से हारे