भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शब्दार्थ / किरण मिश्रा
Kavita Kosh से
सभी शब्दों के अर्थ सामने थे
अनर्थ से दूर भी
शब्द ख़ुश थे अपने -अपने अर्थो के साथ
जैसे ही मैंने प्रेम का अर्थ जानना चाहा
कुछ फ़रेब के जाल मुझ पर गिरे
कुछ छींटे तोहमत के
फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी
उन्हें बताई मैंने अपनी मीरा-सी लगन
मैंने कहा शब्द तो भावना है आत्मा की
अर्थ हँसा उसने की देह की बात
मैंने उसकी बात अनसुनी कर दी
क्योकि मुझे थी प्रेम के सही अर्थ की तलाश
अबकी बार उसने मेरे वजूद को भिगोया
एसिड के साथ
तब आग की लपटों के साथ
शब्द भी जलाने लगा
प्रेम भी मरने लगा
अब गठरी बना प्रेम पडा है
हर चौराहे हर नुक्कड़ हर द्वार
हो रही है उसकी चीड़–फाड़