Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 09:31

शब्दों की कतार के पीछे / केदारनाथ अग्रवाल


शब्दों की कतार के पीछे,

ओट में खड़ा

मैं बोलता हूँ तुमसे !


सारसों की पाँत के पीछे,

ओट में खड़ा

मैं बोलता हूँ तुमसे !