भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शब्द-शब्द है सोच / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शब्द - शब्द है सोच
सोचने पर प्रतिबन्ध नहीं,
तुम्हें छोड़ सोचें
कोई ऐसा अनुबन्ध नहीं !
 
अनुबन्धित जो रहे तुम्हीं से
पीढ़ी - दर पीढ़ी
सदा तुम्हारे लिए उन्हीं की
रीढ़ रही सीढ़ी,

पाँव - पीठ का निभ पाएगा
अब सम्बन्ध नहीं !

दूर - दूर तक अक्षर - अक्षर
इनका बल - बूता
फिर भी इन ज्वालामुखियों का
अन्तस अनकूता,

खींच फेफड़े सकें
आज की कविता गन्ध नहीं !