भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शब्द उतर आये / शुभम श्रीवास्तव ओम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इधर-उधर में खोये
कुछ सर को खुजलाये
शब्द उतर आये!

शून्य हुआ चेहरा
रख हाथों पर सोचें
हल्के से पलकों पर
उँगली से कोंचे

गहरी-सी साँस भरी
देत तक जम्हाये
अक्षर अँखुआये!

लिख-लिखकर काट रहे
खुद पर झुँझलाते
कैसे भी बचना है
खुद को दुहराते

ऐसा कुछ उभरे जो
पंख फड़फड़ाये
बोले-बतियाये!
थोड़ा-सा हाल-चाल
ढेर-सी बकैती
बिम्बों के बीज-पौध
गीतों की खेती

घर से बाज़ार तलक
सब सधे-सधाये
बोहनी कर आये!