शब्द और रंग / सुरेन्द्र स्निग्ध
एक
आज की रात
आकाश में है भरा-पूरा चाँद
सागर के अनन्त विस्तार पर
तनी हुई है चाँदनी
आज सारी रात
हम सुनेंगे
सागर-संगीत की विविधता
हम गौर से सुनेंगे
एक-एक सिम्फ़नी छोटे-छोटे नॉट्स
सारी रात गिनेंगे हम
लहरों पर नाचती
एक-एक चाँदनी
जो कर रही है पैदा
जादुई करिश्मा
प्रतिक्षण प्रतिपल
बुन रही है
मायावी संसार का जाल
हम खोज रहे हैं शब्द
सहायता करना, मित्रो
शब्द ढूँढ़ने में
सहायता करना
रंगों के माध्यम से
भाषा की तलाश में
ऐसी भाषा
जो अभिव्यक्त कर सके
सागर-सौंदर्य
अभिव्यक्त कर सके
मेरे हृदय की भावनाएँ
बहुत आसानी से छू सकें जिन्हें
तुम्हारी कोमल पतली उँगलियाँ
आज हम
बैठेंगे सारी रात
एक-दूसरे की उपस्थिति का
करते हुए सार्थक अहसास
एक-दूसरे के जीवन
की किताबों की ख़ाली
जगहों पर
लिखते हुए एक नई कविता
भरते हुए
उदासी
के कई कई रंग
दो
बीत गई न रात
हाँ, बीत ही गई
देखिए न, थोड़ा उधर देखिए
पंछियों का एक बड़ा-सा झुण्ड
समुद्र की लहरों को छूता हुआ
अभी-अभी
गुज़र गया है पूरब की ओर
घोल गया है लहरों में
हलचल और कलरव का संगीत
फैला गया है चारों ओर
इसी संगीत की ख़ुशबू
मछुआरे पैठ गए हैं
समुद्र में
छोटी-छोटी नौकाओं के साथ
और
सूरज के उगने के पहले की लाली
बिछ रही है लहरों पर
निस्तेज हो रहा है
रातभर का चला चाँद
उठिए,
चलिए अपने-अपने कमरे में
उठ रहे होंगे
साथ के लड़के और लड़कियाँ
कहेंगे पागल हैं हमलोग
छत पर बैठे रह गए सारी रात
और भी कुछ कह सकते हैं
और भी कुछ......।