Last modified on 24 जनवरी 2020, at 23:15

शब्द और संधि पत्र / अनिल मिश्र

कितनी रातों के बाद आई है ये सुबह
अपनी-अपनी टाई ठीक करते
बैठ गए हैं शब्द मेज के चारों ओर
पीछे छोड़ आए हैं चीखती घाटियां
जले घर

इस हाल तक पहुंचने के रास्ते में
नागफनियों के जंगल थे
कांटों की खरोंच के निशान लिए
दर्द भी आया है उनके साथ

संधि-पत्र पर बैठते समय
इस बात का ध्यान रखा कि
किसी तरह फिर से फूलों की खेती हो
अंगारा थोड़ा ठंडा हो जाए
और बज्र हो जाए थोड़ा मुलायम

कौन ऊपर होगा कौन नीचे
कौन किसके साथ
ऐसी तमाम तलवारों को म्यानों में रखकर
आपस में गले मिल रहे हैं शब्द