भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शब्द का भरम टूटे / रोशन लाल 'रौशन'
Kavita Kosh से
शब्द का भरम टूटे
इससे पहले दम टूटे
मंजिलों से खत आया
राह में कदम टूटे
पहले दिन से आख़िर तक
दिल पे सारे गम टूटे
खुल के बात हो जाये
शर्म बे-शरम टूटे
खत्म जब कहानी हो
बेहिचक कलम टूटे
खौफ बन गयी जंजीर
चुप की डोर कम टूटे
सच के रास्ते ‘रौशन’
झूठ के सितम टूटे