भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शब्द जो हमने गढ़े हैं / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शब्द जो हमने गढ़े हैं
वे हमारी वेदनाओं से बड़े हैं

रची हैं जो पंक्तियाँ
       उन यातनाओं में
जो कही जातीं नहीं
       तमगी सभाओं में
बन्धु ! उनकी पीठ पर्वत पर
       हमारे शब्द कर्मठ
       देवदारों से खड़े हैं
शब्द जो हमने गढ़े हैं

शब्द के ध्वन्यर्थ के
       झरने अनोखे हैं
तपी जीवन-दृष्टि के
       उजले झरोखे हैं
ताप जिनमें कसमसाता है
       देह पर जिनकी
सुबह से शाम तक कोड़े पड़े हैं

शब्द जो हमने गढ़े हैं
वे हमारी वेदनाओं से बड़े हैं