भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शब्द से सत्य को मैं छलूँगा नहीं / ओम नीरव
Kavita Kosh से
शब्द से सत्य को मैं छलूँगा नहीं।
तालियों के चषक में ढलूँगा नहीं।
प्रीति की जाह्नवी क्या मिलेगी तुम्हें,
मैं हिमालय कभी जो गलूँगा नहीं।
पास है पर मिलेगी न मंज़िल कभी,
राह पर दो क़दम जो चलूँगा नहीं।
पल-चषक, आ तुझे क्यों न पी लूँ अभी,
बाद में हाथ यों ही मलूँगा नहीं।
ओ शमा, मैं पतंगा नहीं, छंद हूँ,
ख्याति की आग में मैं जलूँगा नहीं।
आधार छन्द–वाचिक स्रग्विणी
मापनी–गालगा गालगा-गालगा गालगा