Last modified on 9 जनवरी 2011, at 15:15

शब्द हो गए हैं नंगे / केदारनाथ अग्रवाल

शब्द हो गए हैं नंगे
अर्थ नहीं खुलते
अनर्थ अश्लीलता
घंटी बजाती है
व्यापक खतरे की

रचनाकाल: ३१-०१-१९६९