भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शब्द / महमूद दरवेश
Kavita Kosh से
जब मेरे शब्द बने गेहूँ
मैं बन गया धरती।
जब मेरे शब्द बने क्रोध
मैं बन गया बवंडर।
जब मेरे शब्द बने चट्टान
मैं बन गया नदी।
जब मेरे शब्द बन गये शहद
मक्खियों ने कब्जे मे ले लिए मेरे होंठ
अनुवाद : यादवेन्द्र