भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शमशेर की कविता / दिविक रमेश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छुइए
मगर हौले से
कि यह कविता
शमशेर की है ।

और यह जो
एक-आध पाँखुरी
बिखरी
सी
पड़ी
है
न?

इसे भी
न हिलाना ।

बहुत मुमकिन है
किसी मूड में
शमशेर ने ही
इसे ऐसे रक्खा हो ।

दरअसल
शरीर र्में जैसे
हर चीज़ अपनी जगह है
शमशेर की कविता है ।

देखो
शब्द समझ
कहीं पाँव न रख देना
अभी गीली है
जैसे आँगन
माँ ने माटी से
अभी-अभी लीपा है
शमशेर की कविता है।