भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शमीम-ए-ज़ुल्फ-ए-मुअम्बर जो रू-ए-यार से लूँ / शाह 'नसीर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शमीम-ए-ज़ुल्फ-ए-मुअम्बर जो रू-ए-यार से लूँ
तो फिर ख़ता है मिरी मुश्‍क गर ततार से लूँ

क़दम रखे मिरे सीने पे आ के गर वो निगार
हिना का काम मैं ख़ून-ए-दिल-ए-फ़गार से लूँ

अगर मिले तिरे हाथों से ऐ जुनूँ फ़ुर्सत
क़िसासे-आब्ला-पाई मैं नोक-ए-ख़ार से लूँ

मिरे हुज़ूर ये लोटे है तेरी छाती पर
जो पहुँचे हाथ तो बदला गुलों के हार से लूँ

दिला बजे कहीं घड़ियाल ता मैं घड़ियों का
हिसाब उस शब-ए-हिज्र-ए-सियाह-कार से लूँ

अजब है सैर किसी दिन तो साथ बाग़ में चल
कहाँ तलक मैं क़दम इज्ज़ ओ इंकिसार से लूँ

पटा-पटी का मिरे पास गर ने हो ख़ेमा
तो यार तेरे लिए अब्र-ए-नौ बहार से लूँ

जो मय-कशी का इरादा हो कुछ तिरे दिल में
चमन में साग़र-ए-गुल दस्त-ए-शाख़सार से लूँ

अगर सुराह-ए-गुचाँ में हो न बादा-ए-सुर्ख़
तो शी
शा-ए-मय-ए-ख़स सर्व-ए-जुई-बार से लूँ

न होवे मुतरिब-ए-नग़मा-सरा तो इस का काम
क़सम है मुझ को तिरी अंदलीब-ए-ज़ार से लूँ

लगे न हाथ कोई गर रबाब-ओ-चंग-नवाज़
तो अपने दोष पे रख बीन को मैं तार से लूँ

ये जी में हो कि न देखे कोई तो पर्दे को
किनार-ए-आब-ए-रवाँ चादर आबशार से लूँ

बलाएँ लेने से मेरे अगर ख़ुशी हो तिरी
बलाएँ मेहर से इख़्लास से प्यार से लूँ

गर उस पे भी गुल-ए-आरिज़ का तू न दे बोसा
तो फिर मैं जब्र करूँ अपने इख़्तियार से लूँ

‘नसीर’ मदरसा-ए-इश्‍क में मुतव्विल का
सबक़ न क्यूँके मैं जुल्फ़-ए-दराज़-ए-यार से लूँ