Last modified on 15 अगस्त 2008, at 09:17

शरण-आधार / ईहातीत क्षण / मृदुल कीर्ति

शरण देना या माँगना

किसी को बांधना

या किसी से बंधना है.

हमें अशरण और निराधार होना है.

अपना आधार आप होना है.

शरण आधार और स्वामी की परम्परा

यदि यूँ ही अनाहत रही ,

तो दासत्व की परम्परा का अंत कैसे होगा ?

वस्तु सब अपनी -अपनी हो जाएँ

तो कौन किसका स्वामी

और कौन किसका दास होता है ?

सर्वस्व यहाँ कौन किसका हुआ है,

या हो सकता है.

हम अपने ही सर्वस्व हो सकते हैं.

उसे कौन किसी से छीन सकता है.

हमें अपना आधार , अपनी शरण

अपना नाथ

अर्थात,

स्वयम नाथ होना है.

फ़िर कोई त्रिलोकी नाथ उसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता है.