भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शरद् पूर्णिमा १९७५ / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
शरद की पूर्णिमा
खाली कटोरा खीर का
नदी में नहाने को
चाँदनी आई नहीं इस बार
न माँझी ने छुआई
लहरियों से इस बरस पतवार
किनारा अधलिखा-सा
शेर ग़ालिब, मीर का
कफ़न है, चाँदनी है ?
जब कबूतर ने कहा खुलकर
तमाचा मारने को
बाज़ आया एक ताक़तवर
नदी में घुल गया
ताज़ा लहू नकसीर का