भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शरद पूर्णिमा का चाँद / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शरद पूर्णिमा के ओ चन्दा
तुमको खीर खिलाऊँगी
दूध गाय का लाकर उसमें
चावल खूब पकाऊँगी
चीनी, मेवा शहद डाल कर
आंगन में ले आऊँगी
अमृत टपका देना उसमें
तब मैं भोग लगाऊँगी
ठाकुर जी को अर्पण करके
पावन खीर खिलाऊँगी।