भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शराफत मर चुकी है / धनराज शम्भु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शराफत मर चुकी है अब दोस्तो
इन्सान कम हो चुके हैं अब दोस्तो

थक कर जीना तो अब आम बात हो गई दोस्तो
सच्चाई तो दफन हो चुकी है अब दोस्तो

मर-मर के हर वक्त जीना है यहां
ज़िन्दगी दब चुकी है अब दोस्तो

अपनापन का सिलसिला अब चलता कहाँ
अपने ही ग़ैर हो चुके हैं अब दोस्तो

कभी हालात से कभी खुद से लड़ते रहे
ज़िन्दगी मौत हो चुकी है अब दोस्तो ।