भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शर्त / अब्दुल्ला पेसिऊ
Kavita Kosh से
					
										
					
					
  | 
नहीं
मैं बिल्कुल नहीं हूँ विरोधी
तानाशाहों का
उन्हें फैला लेने दो पग-पग पर अपने पैर
सम्पूर्ण विश्व में
ईश्वर के प्रतिबिंब की तरह
पर 
एक ही शर्त रहेगी मेरी-
बन जाने दो तानाशाह 
दुनिया के तमाम बच्चों को।
अंग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र
	
	