Last modified on 14 मार्च 2025, at 04:01

शर्मनाक समय / अदनान कफ़ील दरवेश

इस शर्मनाक समय में
कविताएँ भी थीं लहूलुहान
और भेज रही थीं कवियों पर
बेशुमार लानतें…

वो इतनी विचलित थीं
कि मिटा देना चाहती थीं
अपने लिखने वालों के ही नाम…