भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शहर का शहर जानता है मुझे / 'शकील' ग्वालिअरी
Kavita Kosh से
शहर का शहर जानता है मुझे
शहर के शहर से गिला है मुझे
मेरा बस एक ही ठिकाना है
मैं कहाँ जाऊँगा पता है मुझे
रौशनी में कहीं उगल देगा
मेरा साया निगल गया है मुझे
बन गया हूँ गुनाह की तस्वीर
कोई छुप छुप के देखता है मुझे
रास्ते भी तो सो गए होंगे
अपने बिस्तर पे जागना है मुझे
उस की बातें समझ रहा हूँ मैं
वो भी लफ़्जों में तौलता है मुझे
ये नतीजा है आगही का ‘शकील’
आज कल इक जुनून सा है मुझे