|
शहर के आकाश में
लहरा रही है नन्हीं झंडी
आकाश में फड़फड़ा रही है
मैं धीरे से खाँसती हूँ
माँ की प्रेमपगी हथेली
मेरी पीठ सहलाती है
मेरी कमज़ोर-दिमाग छोटी बहन
सरिया लगी खिड़की पर आगे बढ़ आती है
शहर के आकाश में
लहरा रही है नन्हीं झंडी
तूफ़ान के ख़ात्मे का संदेश दे रही है
लगती है कुछ-कुछ टिड्डे की तरह
मूल जापानी से अनुवाद : रोली जैन