भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शहर के साथ चले रौशनी के साथ चले / ख़ुर्शीद अहमद 'जामी'
Kavita Kosh से
शहर के साथ चले रौशनी के साथ चले
तमाम उम्र किसी अजनबी के साथ चले
हमीं केा मुड़ के न देखा हमीं से कुछ न कहा
इस एहतियात से हम जिं़दगी के साथ चले
तुम्हारे शहर में अनजान सा मुसाफ़िर था
तुम्हारे शहर में जिस आदमी के साथ चले
ग़मों ने प्यार से जिस वक़्त हाथ फैलाए
तो सब को छोड़ के हम किस ख़ुशी के साथ चले