भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शहर वीराँ उदास हैं गलियाँ / हबीब जालिब

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शहर वीराँ उदास हैं गलियाँ
रहगुज़ारों से उठ रहा है धुआँ

आतिश-ए-ग़म में जल रहे हैं दयार
गर्द-आलूद है रुख़-ए-दौराँ

बस्तियों पर ग़मों की यूरिश है
क़र्या-क़र्या है वक़्फ़-ए-आह-ओ-फ़ुग़ाँ

सुब्ह बे-नूर शाम बे-माया
लुट गई दौलत-ए-निगाह कहाँ

फिर रहे हैं तुयूर आवारा
बर्क़ हर शाख़ पर है शो'ला-फ़िशाँ

मेरी तन्हाइयों पे सूरत-ए-शम्अ'
रो रहा है अलम-नसीब समाँ

मेरे शानों से तेरी ज़ुल्फ़ों तक
फ़ासला उम्र का है मेरी जाँ